फेलोशिप क्लेम की तिथि बढ़ाने पर अभाविप ने यूजीसी को दिया धन्यवाद

 


प्रयागराज, 07 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने यूजीसी को पोस्ट-डॉक्टोरल/डॉक्टोरल फेलोशिप क्लेम करने की अंतिम तिथि 08 फरवरी से बढ़ाकर 08 अप्रैल किये जाने पर सभी शोधार्थियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अभाविप ने यूजीसी चेयरमैन को विगत तीन फरवरी को तिथि बढ़ाने तथा विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया था तथा उनसे शीघ्र समाधान की मांग की थी। 08 फरवरी अंतिम तिथि होने के कारण शोधार्थियों में चिंताएं व्याप्त थीं।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा है कि यूजीसी द्वारा फेलोशिप क्लेम की तिथि बढ़ाने का निर्णय स्वागत योग्य है। लेकिन अलग-अलग विश्वविद्यालयों को यह प्रयास करना होगा कि वह फेलोशिप डिवीजन में स्टॉफ बढ़ाये तथा कागजी प्रक्रिया को कम से कम करके छात्रों के सहूलियत के रास्ते तलाशें।

अभाविप के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि यूजीसी द्वारा फेलोशिप क्लेम की तिथि बढ़ाने से छात्रों के लिए अत्यधिक राहत भरी खबर है, क्योंकि छात्र अत्यधिक परेशान हो रहे थे तथा कागजी प्रक्रिया पूरी करने मे उनको समय लग रहा था। क्लेम की तिथि बढ़ाये जाने पर छात्रों को काफी सहूलियत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम