अभाविप ने माघ मेला प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण के गुर सिखाने को शुरू की इंटर्नशिप
प्रयागराज, 20 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा माघ मेला परिक्षेत्र में पर्यावरणीय विषयों को लेकर इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को हुई। जिसका ओरिएंटेशन कार्यक्रम एमएनएनआईटी में किया गया। इस इंटर्नशिप के अंतर्गत भारत से आए 18 विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण तथा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में आईआईटी, एम्स, लविवि, इविवि जैसे प्रमुख शैक्षिक संस्थानों से विद्यार्थी आए हुए हैं। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम को 15 दिनों तक चलाया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थी माघ मेला प्रबंधन में सहायता करेंगे। इस अवधि के दौरान प्रबंधन में खामियों का पता लगाने पर भी इस समूह का विशेष जोर रहेगा तथा इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रकाशित की जाएगी।
अभाविप के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हैदराबाद, गुजरात एवं झारखण्ड राज्य से विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। इस समयावधि में विकासार्थ विद्यार्थी के शिविर में रहकर ही पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करेंगे।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पढ़े हुए शोध छात्र प्रणव गुप्ता ने कहा कि,“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज छात्र संगठन के रूप में छात्रहित के साथ ही पर्यावरण तथा प्रकृति के अन्य घटकों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यरत है। आज भारत के सुदूर क्षेत्रों से आए युवा इस माघ मेला के कुटिल प्रबंधन को समझेंगे व अनेक पहलुओं पर कार्य करेंगे। विश्व के प्रमुख संस्थानों द्वारा ऐसे अनेक विश्लेषण करवाए जाते हैं, किंतु उनका विश्लेषण का आधार संख्या मात्र है। इस समूह के माध्यम से विभिन्न धार्मिक मान्यताओं, प्रबंधन नीति, भारतीय दर्शन, आदि पहलुओं पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।”
इस दौरान विकासार्थ विद्यार्थी की राष्ट्रीय सह संयोजिका पायल राय, अभाविप काशी प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष मिश्र, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. विकास कुमार, प्रयाग विभाग प्रमुख डॉ. अनुभव रावत, प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख राम बाबू तिवारी, आलोक प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित