अभाविप ने नारी शक्ति दिवस व महासदस्यता अभियान में कराई प्रतियोगिता
--प्रतिभागी छात्र छात्राओं को दिया प्रमाण पत्र
प्रयागराज, 21 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) प्रयाग महानगर द्वारा नारी शक्ति दिवस व महा सदस्यता अभियान के अंतर्गत माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज नैनी में परिषद की सदस्यता एवं निबंध तथा कला प्रतियोगिता कराई गई। तत्पश्चात सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अभाविप प्रयाग महानगर के मीडिया संयोजक आयुष विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद रानी लक्ष्मीबाई जयंती को नारी शक्ति दिवस के रूप में मना रही है। रानी लक्ष्मीबाई वह भारतीय वीरांगना थी, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए रणभूमि में हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे, उनसे हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। रानी लक्ष्मीबाई का पराक्रम, साहस आज भी नारियों के लिए प्रेरणादाई है। उनकी वीरता को आज भी भारतीय शौर्य गाथा के रूप में लेते हैं तथा अभाविप हर वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित करती है।
महानगर मंत्री सचिन सिंह राजकुमार ने कहा कि अभाविप द्वारा शैक्षणिक कार्यक्रम वर्ष भर लगातार कराए जाते रहते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निर्माण होता है तथा उनमें नए पहलुओं की समझ विकसित की जाती है। उन्होंने बताया कि अभाविप प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान चलाती है जिसके निमित्त छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद से जोड़ा जाता है एवं उनके व्यक्तित्व विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण में पूरा मदद करती है। विद्यार्थी परिषद अपने आयामों के माध्यम से विद्यार्थियों का विकास करने तथा समाज के प्रति एवं देश के प्रति राष्ट्रीय भाव विकसित करने का प्रयास करती है। इस अवसर पर शुभम पांडेय, अंजनेय सहित अन्य कार्यकर्ता एवं प्रांत छात्रा प्रमुख डॉ आभा त्रिपाठी, प्रधानाचार्य विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण