अभाविप 02 से 09 जुलाई तक चलायेगी 'परिसर चलो अभियान'
27 से 30 जून तक पडरौना के खड्डा में होगा अभाविप का प्रांत अभ्यास वर्ग।
गोरखपुर, 22 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 2 जुलाई से 9 जुलाई तक गोरक्ष प्रांत के 17 संगठनात्मक जिलों में 'परिसर चलो अभियान'चलाएगी। जिसे लेकर शनिवार को पोस्टर का विमोचन किया गया।
अभाविप के प्रान्त मंत्री मयंक राय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के इस अभियान से यह प्रयास किया जाएगा कि शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों के साथ जो अन्य हितधारक हैं उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित कर परिसर को जीवंतता का केन्द्र बनाया जा सके। यह जानकारी अभाविप प्रांत मंत्री मयंक राय ने शनिवार को गोरखपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि अभाविप गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 27 जून से 30 जून तक पडरौना जिले के खड्डा में आयोजित होगा,जिसमें अभाविप की कार्यक्षेत्र आयामों, गतिविधि व कार्य के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कृषि, पर्यावरण, सेवा, तकनीकी, स्टॉर्ट-अप, कला, संस्कृति आदि के माध्यम से समाज के प्रत्येक समुदाय के उत्थान हेतु सशक्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को अभाविप की कार्यपद्धति से परिचित करवाने व सामाजिक व शैक्षिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही संगठन के कार्य विस्तार हेतु प्रांत में 183 नगर इकाइयों का गठन अभाविप करने जा रही है।
अभाविप के प्रांत मंत्री श्री राय ने एनटीए द्वारा आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के पश्चात पीएचडी में प्रवेश की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के मन में उत्पन्न असमंजस की स्थिति के संदर्भ में शिक्षा मंत्रालय से शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
उन्होंने नीट की परीक्षा को लेकर कहा कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से मांग कर रही है कि 'किसी भी परीक्षा में पारदर्शिता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए।'
अभाविप प्रांत सह-मंत्री और रथयात्रा के संयोजक अर्पित कसौधन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव रचनात्मक कार्य करती है। विद्यार्थी परिषद की स्थापना के पीछे राष्ट्र के पुनर्निर्माण का उद्देश्य है। शिक्षण संस्थानों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति चिंताजनक है,कक्षाओं का अव्यवस्थित होना भारत के भविष्य के लिए चिंताजनक है। विद्यार्थी परिषद रथयात्रा के द्वारा 'परिसर चलो अभियान' के माध्यम से छात्रा-छात्रों को जागरूक कर, विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दे रही।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस पांडेय/राजेश