सरकारी अस्पताल में सस्ती दरों पर होगा सीटी स्कैन : सीएमओ

 






बरेली, 06 जनवरी (हि.स.)। महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में बंद पड़ी सीटी स्कैन की सेवा अब जल्द मरीजों को हाइटेक रूप में मिलने जा रही है। यहां पर अब सस्ती दरों पर मरीजों का सीटी स्कैन होगा, जिससे तीमारदारों को निजी अस्पताल में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि सीटी स्कैन की सुविधा जल्द मरीजों को मिलने वाली है। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला अस्पताल का स्टॉफ ही इस मशीन को संचालित करेगा। इसके साथ ही तीन सौ बेड का अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहा है। इलाज के यहां आने वाले मरीजो को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही मरीजों की बीमारियों का आसानी से इलाज किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में लगने वाली मशीन की खासियत यह है कि एक बार में 15-18 स्लाइज वाली सीटी स्कैन मशीन है। इससे मरीज़ों के क्लियर सीटी स्कैन निकाले जा सकेंगे। जल्द ही अस्पताल इसका शुल्क तय कर देगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि निजी अस्पताल के मुकाबले इसका रेट एक तिहाई कम ही होगा। हालांकि निजी अस्पताल में यह सुविधा काफी महंगी है लेकिन अब उन जरूरतमंद मरीज़ों को राहत मिलेगी, जो सीटी स्कैन जांच के लिए जिले में भटकते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/राजेश