आयुर्वेदिक दवाखाने पर मिली अवैध एलोपैथिक दवाएं, जब्त
मुरादाबाद, 8 मई (हि.स.)। जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में हुसैनी आयुर्वेदिक दवाखाना पर डीएम के निर्देश पर औषधि निरीक्षकों ने छापा मारा जहां 5-5 लाख रुपए की अवैध एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाएं मिलीं जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देशन में एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को थाना कुंदरकी क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में फहीम पुत्र रिजवान के हुसैनी आयुर्वेदिक दवाखाना पर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ नरेंद्र कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में औषधि निरीक्षक मुरादाबाद मुकेशचंद्र जैन, औषधि निरीक्षक रामपुर मुकेश कुमार, औषधि निरीक्षक डा. कुलदीप सिंह एवं डा. अतुल कुमार के साथ एवं थाना प्रभारी कुंदरकी संजय कुमार के फोर्स के नेतृत्व में संयुक्त रूप छापे की कार्रवाई की गई।
मौके से करीब 5 लाख की एलोपैथिक दवाइयां तथा 5 लाख की आयुर्वेदिक औषधि अवैध बरामद हुई। फहीम मौके से नदारद था जबकि कार्रवाई के समय मोहम्मद तौफीक एवं मोहम्मद जीशान निवासी ग्राम जलालपुर ने मौके पर पहुंचकर दवाइयों का परीक्षण कराया।
मौके से आयुर्वेदिक औषधियां एवं तैयार करने हेतु कच्चा माल एवं एलोपैथिक दवाइयां भारी मात्रा में बरामद हुई है जिनको जब्त कर लिया गया हैं और इसके नमूनों को जांच हेतु भेजे जा रहा हैं व आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन