भाजपा की प्रचंड जीत पर उतारी गयी मां गंगा की आरती
वाराणसी,04 दिसम्बर (हि.स.)। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत को लेकर नमामि गंगे ने सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती उतारी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर मां गंगा से पीएम मोदी के लिए आशीर्वाद भी मांगा । नारी शक्ति का नेतृत्व कर रहीं मां गंगा की आरती उतार कर सदस्यों ने पीएम मोदी के आवाह्न 'नारी शक्ति वंदन' का अभिनंदन किया। इसके बाद सनातनी संस्कृति की आत्मा सदानीरा मां गंगा की स्वच्छता के लिए सभी को संकल्पित किया गया।
नमामि गंगे टीम ने गंगा किनारे फैली गंदगी को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाया । स्वच्छता को संस्कार में शामिल करने की अपील की गई । लाउडस्पीकर से 'गंदगी है तो बीमारी है, सफाई है तो स्वास्थ्य है' का संदेश दिया गया ।
काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा की तीन राज्यों में प्रचंड जीत के लिए महिलाओं का योगदान सर्वोपरि है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के महत्व पर जोर दिया है। गरीब, महिला, किसान और युवा पीएम मोदी के नेतृत्व में समृद्धि की ओर अग्रसरित हो हमने मां गंगा से यहीं आशीर्वाद मांगा है। आयोजन में बीना गुप्ता, पुष्पलता वर्मा, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार उत्तराखंड की महिला प्रभारी सीमा जौहर, हरीश जौहर, ओमेश जौहर आदि ने भागीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन