आपसी कहासुनी के बीच पति-पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान पत्नी की मौत

 












- गंभीर होने पर पति को पहले जिला अस्पताल फिर मेरठ किया रेफर

मुरादाबाद, 15 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद में थाना बिलारी कोतवाली के हाजीपुर गांव में बुधवार तड़के आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाने पर पति-पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले गई। जहां दोनों को भर्ती कर लिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई और पति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल से पति को मेरठ रेफर कर दिया।

थाना बिलारी कोतवाली के हाजीपुर गांव निवासी जफर (22 वर्ष) गांव में ही मजदूरी का कार्य करता हैं। जफर के साथ उसकी पत्नी मिस्कीन (20 वर्ष) और वृद्ध मां रहती है जो घटना के समय पड़ोस के गांव खानपुर में एक रिश्तेदारी में गई हुई थी। लगभग डेढ़ साल पहले मिस्किन और जफर की शादी हुई थी। दोनों के कोई संतान नहीं है। रात जफर और मिस्कीन में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जो रात भर जारी रहा। आज सुबह तड़के 4 बजे के करीब दोनों पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया इसके बाद दोनों लोग तड़पने लगे और चीख-पुकार मच गई। हाजीपुर के प्रधान बृजेश यादव की सूचना पर कोतवाली बिलारी की अमर प्रकाश की चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी दोनों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी बिलारी ले आई। चिकित्सकों ने दोनों को सीएससी में भर्ती कर लिया। जहां कुछ घंटे बाद उपचार के दौरान मिस्कीन की मौत हो गई और पति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर जफर को जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/सियाराम