गांधी भवन से उपचुनाव की तैयारी में जुटेगी आम आदमी पार्टी
लखनऊ, 07 अक्टूबर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी उतरने की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह 16अक्टूबर को गांधी भवन प्रेक्षागृह में प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया टीम के राष्ट्रीय सह संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि दस सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन से संदेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को लखनऊ बुलाया गया है। आने वाले दिनों में गांव-गांव, चट्टी-चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार करते हुए दिखायी पड़ेंगे। उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार हो या न हो, भाजपा के विपक्ष के किसी चेहरे का पार्टी प्रचार करेगी। जिसका संदेश गांधी भवन से प्रदेश प्रभारी संजय सिंह देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र