आकाशीय बिजली की तरह विपक्षी पार्टियों पर बरसे आकाश आनन्द
बरेली, 8 अप्रैल (हि.स.) । बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और पार्टी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद बरेली पहुंचे और बिशप मंडल इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस बीच आकाशीय बिजली की तरह आकाश आनंद ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर बाण छोड़े। आकाश ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में रोजगार नहीं है। पेपर लीक हों रहे हैं। युवाओं को परीक्षा से नौकरी की उम्मीद होती है, लेकिन खबर आती है कि पेपर लीक हो गया। यह सरकार का बहाना है आठवीं के छात्र गणित का सवाल नहीं हाल कर पाते। स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है, डिजिटल इंडिया का दावा हवाई है। शिक्षा और भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। भाजपा सरकार राशन की बात करती हैं।इनसे पूछो 10 साल में कितने लोगों कों रोज़गार दिया।सुरक्षा पर बात करें तो वहां भी सरकार फेल है।
वहीं उन्होंने कांग्रेस और सपा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कांग्रेस का वर्चस्व समाप्त होने को है। वहीं आपके बीच में लाल टोपी वाले आएंगे वह बोलेंगे कि आपके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। वह खुद टोपी पहनकर पांच साल तक जनता को टोपी ही पहनाते रहे जिस समाज ने उन्हें एकतरफा वोट डाला बीते दिनों उसी समाज का उत्पीड़न हुआ लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है यह बताने का कि हाथी न झुकेगा न रुकेगा, हमेशा आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बोला है कि समाज में जाएं तो काम लेकर जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन