अहिल्याबाई बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित हुई नीता भटनागर
- आल इंडिया गोल्डन लायनेस क्लब (आर्यन) का सम्मान समारोह संपन्न
मुरादाबाद, 13 जून (हि.स.)। आल इंडिया गोल्डन लायनेस क्लब (आर्यन) मुरादाबाद द्वारा वर्ष 2023-24 का सम्मान समारोह गुरुवार के केसरी रेस्टोरेंट मुरादाबाद में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष द्वारा वार्षिक आख्या पेश की गई। वर्ष भर हुए कार्यक्रमों मे सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रही । आभार प्रकट कर उन्हें क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष नीता भटनागर ने पूरे वर्ष में हुए सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान सदस्यों की सहभागिता हेतु उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बताया गया कि गत माह बिजनौर में सम्पन्न हुई डीसीपी की वार्षिक सभा में आर्यन क्लब मुरादाबाद का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा जिसके कारण आर्यन क्लब को कई अवार्ड मिले जिसमें नीता भटनागर को अहिल्याबाई बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड, भावना जैन को बेस्ट सेक्रेटरी एवं श्रेष्ठ कलाकार अवार्ड, रति रस्तोगी को बेस्ट कोषाध्यक्ष, डाॅ. अनुपमा मिश्रा, मोनिका गर्ग और सारिका को समिति अध्यक्ष अवार्ड मिला।
इस अवसर पर क्लब की फाउंडर सुदेश आर्य , अध्यक्ष नीता भटनागर, सचिव भावना जैन, कोषाध्यक्ष रति रस्तोगी, क्लब सदस्य, डाॅ. ईला अग्रवाल, डाॅ. अनुपमा मिश्रा, सिमरन, जूही, प्रीती, सारिका, मीनू सुनेजा, रेखा, संध्या सेठ आदि आर्यन क्लब सदस्या उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम