आगामी त्योहारों पर प्रतिबंधित पशुओं का कटान न हो : बजरंग दल
- मुरादाबाद में गोकशी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ गरजा बजरंग दल
- बजरंग दल मुरादाबाद ने जिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
मुरादाबाद, 12 जून (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल मुरादाबाद ने महानगर और जिले में बढ़ती गोकशी की घटना के संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसके साथ ही मांग की कि आगामी त्योहारों पर प्रतिबंधित पशुओं का कटान न हो।
बजरंग दल के पदाधिकारी ने कहा कि मुरादाबाद जिले में गोकशी की घटना गत माह में अधिक संख्या में हुई हैं। जिसमें प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष खुले स्थान पर पड़े हुए मिले और चौपाहिया वाहन में खुलेआम गोवंशीय पशुओं का मांस पकड़े जाने सहित कई घटनाएं हुई हैं। जिसके बाद तत्काल पुलिस प्रशासन को इससे अवगत कराया था।
इस अवसर पर महानगर संयोजक अभिनव भटनागर ने कहा कि गो तस्करों पर कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में गोकशी की घटना घटित न हो। महानगर गोरक्षा प्रमुख रजत ठाकुर ने कहा कि आगामी त्यौहार पर सिर्फ चिन्हित स्थान पर ही कटान किया जाए तथा सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और प्रतिबंधित पशुओं की कटान न की जाए।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद विभाग प्रचार प्रमुख गौरव कश्यप, धर्म प्रसार प्रमुख सुनील सैनी, नवनीत, रजत, रोहित अश्विनी, सौरभ, सचिन, ऋतिक, राजू सुधांशु, प्रमोद, विकास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम