ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
बाराबंकी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जैदपुर थाना क्षेत्र में साेमवार काे मोटरसाइकिल सवार को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक के भाई ने थाना जैदपुर में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सफदरगंज के झलिया निवासी सर्वेश कुमार सोमवार को थाना में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई उमेश (24) घरेलू सामान लेने के लिए भनौली चौराहा अपनी मोटरसाइकिल (यूपी 41 बीसी 3649) से गया था। इसी दौरान बाराबंकी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर इनामीपुर पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में उमेश को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए नदजीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी