नलकूप में उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
Jul 14, 2024, 20:00 IST
बागपत, 14 जुलाई (हि.स.)। जिले के खेड़ा हटाना गांव में रविवार को नलकूप में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
खेड़ा हटाना गांव का रहने वाला दीपक (22) रविवार की सुबह खेत में नलकूप से पानी चलाने गया था। बताया जाता है कि जैसे ही दीपक नलकूप चालू करने लगा तभी अचानक उसे तेज करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे गम्भीर हालत में नगर के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवारीजन बिलख पड़े। परिजनों ने ग्रामीणाें के साथ मृत बेटे का आंतिम संस्कार कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी / मोहित वर्मा