गंगा स्नान के दौरान तीन भाई-बहन डूबे, एक भाई की मौत
बदायूं, 12 जून (हि.स.)। उझानी कोतवाली इलाके के कछला गंगा घाट पर बुधवार को गंगा स्नान करने आगरा जिले से आए तीन-भाई बहन डूब गए। जिनमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि एक बहन और एक भाई को गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। गोताखोरों ने शव गंगा से बरामद करके पुलिस को सौंप दिया।
उझानी कोतवाली के कछला भागीरथ तट गंगा घाट पर आगरा जिले के कुबेरपुर के रहने वाले कृपाल का परिवार स्नान करने के लिए बुधवार सुबह आया था। इस दौरान पूरा परिवार कछला गंगा घाट पर स्नान कर रहा था, तभी कृपाल का बड़ा बेटा प्रशांत, छोटा बेटा निशांत और बेटी विशाखा एक साथ नहाने चले गए। देखते ही देखते निशांत गहरे पानी में डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए उसका भाई प्रशांत और बहन विशाखा आगे बढ़ी तो वह भी डूबने लगी। तीनों सगे भाई बहन को डूबता हुआ देख पास में स्नान कर रहे लोगों ने शोर मचाया। तब मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने विशाखा और प्रशांत को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि निशांत गहरे पानी की वजह से डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गोताखोरों ने निशांत का शव बरामद कर लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। हालांकि परिवार वाले पोस्टमार्टम करने से मना कर रहे हैं।
मामले में उझानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अगर गोताखोर समय रहते प्रशांत और उसकी बहन विशाखा को नहीं बचते तो शायद यह लोग भी डूब जाते। पुलिस का यह भी कहना है कि लगातार लोगों को बताया जाता है कि वह गहरे पानी में जाकर घाट से अलग हटकर स्नान न करें, लेकिन लोग नहीं मानते जिसकी वजह से हादसे होता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/मोहित