बारिश के बीच गहरे गड्डे में गिरे युवक की मौत

 


फिफिरोजाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। बारिश में नहाना रविवार को एक युवक को भारी पड़ गया। पैर फिसलने से गहरे गड्डे में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के हसमत नगर की है। यहां रहने वाला शाहरुख (28) कारखाने में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी।

रविवार को वह अपने घर के पास नहा रहा था, तभी पास में बने पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसलने से वह गिर गया। आसपास मौजूद लोग कुछ कर पाते तब तक गड्ढा गहरा होने के कारण वह डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद उसे गड्ढे से बाहर निकलवाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मेडिकल और पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश