पुल पार कर रहा युवक नहर में गिरा, लापता
जालौन, 01 अगस्त (हि.स.)। कोच कोतवाली क्षेत्र निवासी शीलू अपने बाइक से पुल के रास्ते नहर को पार कर रहा था। इस दौरान असंतुलित होकर वह नहर में गिर गया। जब वह अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि पूरा मामला, कोंच कोतवाली क्षेत्र के घुसिया नहर का है गुरुवार को यहां के (35) वर्षीय निवासी शीलू पाठक पुत्र सुनील पाठक बाइक से घूसिया पुल पर नहर पार कर रहा था। नहर के तेज बहाव के कारण वह असंतुलित हो गया और नहर में डूब गया। नहर किनारे युवक की बाइक जूते व कपड़े मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की नहर में तलाश जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश