खदान में काम करने वाले मजदूर की मौरंग के ढेर में दबने से हुई मौत

 


जालौन, 21 मई (हि.स.)। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पथरेठा मौरंग खदान पर मंगलवार की सुबह पुखरायां निवासी अजय पुत्र सुरेश पोकलैंड मशीन चलाता है। रोज की भांति वह नदी से मौरंग निकाल रहा था तभी एक चट्टान से मशीन खिसकने लगी तो वह कूद गया जिस पर मौरंग के ढेर में दब गया तभी अन्य कर्मियों ने उक्त घटना देखी तो दौड़ कर दबे मजदूर को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय पांडे ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम