पोखरे में नहाते समय छात्र की डूबने से मौत

 


जौनपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी पंकज कुमार (18) रविवार को गांव के दोस्तों के साथ परौवा गांव के पोखरे में नहाते समय गहरे पानी में डूबने लगा। साथी को बचाने के लिए उसके दोस्तों ने अथक प्रयास किए मगर असफल रहे। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी तरह पंकज को पोखरे से बाहर निकाला गया। आनन—फानन में परिजन केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर होते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन सामुदायिक केंद्र पहुंचे। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय टीम के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गये। मृतक 3 भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। इंटर की पढाई कर नेट की तैयारी जौनपुर से कर रहा था। पिता जमुना प्रसाद पेशे से डॉक्टर हैं, जो क्लीनिक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र