तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा, दो सौ मीटर तक घसीटता रहा शव

 


जालौन, 11 मार्च (हि.स.)। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम नंगवा निवासी आकाश बाल्मिकी रिश्तेदारी में अपनी बाइक से ग्राम रिठारी थाना कुरारा जा रहा था। जैसे ही वो ग्राम बागी के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक उसे रौंदता हुए दो सौ मीटर तक घसीटता हुआ भाग गया।

वहीं, मौके पर ग्रामीणों ने ट्रक के पहियों के बीच फंसे युवक को देखा तो सन्न रह गए। कुछ लोग ट्रक के पीछे दौड़े पर चालक ट्रक को लेकर भाग निकला। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय पांडे ने कहा शव को पीएम के लिए भेज दिया है, तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश