शटर तोड़ते हुए दुकान के अंदर जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक

 


हमीरपुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। कस्बा सुमेरपुर में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक बाजार के अंदर असंतुलित होकर एक दुकान में घुस गया तो दुकान क्षतिग्रस्त होने के साथ तीन लाख कीमत का किराना का सामान तहस-नहस हो गया। घटना के बाद तेज आवाज सुनकर लोग जगे तब तक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

कस्बा सुमेरपुर में बाजार के अंदर नेशनल हाईवे किनारे अमित गुप्ता की किराना की दुकान है, जब किराना की दुकान का मालिक परिवार सहित गहरी नींद में सो रहा था, तभी जोर की आवाज सुनाई दी। मकान के मालिक अमित गुप्ता, उर्फ पूती गुप्ता ने बताया कि घटना के समय दुकान बंद थी। घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। तेज आवाज आई। तब बाहर निकल कर देखा तो ट्रक घर के अंदर दुकान में घुसा था। अमित गुप्ता ने बताया कि किराना स्टोर में तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश