दो पक्षों में हुई मारपीट से घायल की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज

 


कानपुर, 31 मई (हि.स.)। फजलगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।

डीसीपी मध्य आरएस गौतम ने शुक्रवार को बताया कि फजलगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी बंबा रोड पर 25 मई की रात दो पक्षों में उधारी को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। उस दौरान घायल संजय बाथम और सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। देर रात इलाज के दौरान घायल संजय बाथम की मौत हो गई तो उसकी पत्नी द्वारा पूर्व में दिये गये तहरीर में आज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सुधीर सहित चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम