तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार नाबालिग को रौंदा हुई मौत

 


कानपुर, 29 जून (हि.स.)। जाजमऊ थाना क्षेत्र के चुंगी चौराहा स्थित मछली मंडी के पास शनिवार देर रात बाइक सवार तीन दोस्तों को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद भागने के प्रयास में डंपर चालक ने सड़क पर गिरे नाबालिग को रौंदता हुआ भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।

ताड़बगिया इलाके में रहने वाला आदिल शेख (16) बेल्ट बनाने वाले कारखाने में काम करता था। वह अपनी मां शालिया और बहन खुशी के साथ रहता था। पिता काफी समय से अलग रह रहे थे। शनिवार को मृतक अपने दोस्त अरबाज और अशरफ के साथ बाइक से बिरयानी खाने के लिए जाजमऊ चुंगी की ओर गया था। अरबाज बाइक चला रहा था जबकि आदिल पीछे बैठा था। बिरयानी खाकर वापस आते समय जाजमऊ चुंगी मछली मंडी के पास रामादेवी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे आदिल उछलकर दूर जा गिरा।

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक भागने लगा। सड़क पर गिरे आदिल को रौंदते हुए ट्रक उन्नाव की तरफ भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देकर घायल अशरफ और अरबाज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि परिजनाें की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप