लखनऊ - चण्डीगढ़ एक्सप्रेस से कटकर अज्ञात की मौत

 


बिजनौर, 27 जुलाई ( हि .स.) । शनिवार की सुबह करीब आठ बजे थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत डम्बलपुरी फाटक के पास लखनऊ-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र करीब 35 वर्ष ) की कटने से मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। मृतक का दाहिना पैर कटा हुआ है एवं गर्दन व अन्य जगह चोटें है। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है। शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey