तिब्बत सांसदों के दल ने सपा नेता शिवपाल यादव से शिष्टाचार भेंट की
Nov 25, 2023, 21:43 IST
लखनऊ, 25 नवंबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से शनिवार उत्तर प्रदेश आए तिब्बत सांसदों के दल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सपा नेता और तिब्बती सांसदों के बीच देश और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई। वहीं चीन द्वारा हो रहे हमलों को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई।
इस मुलाकात को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि तिब्बत और भारत की आत्मा एक है। लोहिया, जार्ज और नेताजी हमेशा तिब्बत के लोगों के स्वाधीनता और आत्मनिर्णय के अधिकार के साथ रहे हैं। आज तिब्बती सांसदों के शिष्ट मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान चीन द्वारा तिब्बत के लोगों के मानवाधिकार पर हो रहे हमलों पर विस्तार से चर्चा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश