घरेलू हिंसा काे लेकर माैलाना ने निकाली महारैली
फिरोजाबाद, 15 अगस्त (हि.स.)। फिरोजाबाद में इस्लामिक सेंटर के माैलाना आलम याकूबी के रहनुमाइ में घरेलू हिंसा से आजादी को लेकर महारैली निकाली गयी एवं मानव श्रृंखला बनाकर आठ सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया।
महारैली काे थाना रामगढ़, जाटव पुरी से आगे बढ़ाते हुए बरी नगला तक लाकर समाप्त किया गया। इस अवसर पर मौलाना आलम याकूबी ने बताया कि घरेलू हिंसा की परिभाषा और इसके प्रभावों को समझने का संकल्प हमें लेना है, घरेलू हिंसा के मामले आए दिन सामने आते हैं।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है। महिलाओं के हितों को रक्षा के लिए घरेलू हिंसा को रोकने के लिए आज के दिन महारैली निकाली गई है। हमें मिलकर संकल्प लेना है कि घरेलू झगड़ों को पूरी तरह से खत्म करना ही हाेगा और इसके लिए हमारा शिक्षित होना बहुत जरूरी है। हमे अपने बच्चाें काे पढ़ाना जरुरी है। घरेलू हिंसा रोकने के लिए लड़कियों और लड़कों को एक अच्छे पति और पत्नी बनने की समझ देनी भी जरुरी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र