हिन्दू नववर्ष पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, लोगों से शामिल होने की अपील
वाराणसी, 18 मार्च (हि.स.)। विक्रम संवत 2082 हिन्दू नववर्ष के पूर्व संध्या पर इसके स्वागत के लिए 29 मार्च शनिवार को शाम पांच बजे से हिन्दू युवा वाहिनी और सनातन प्रेमियों की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की शुरुआत मैदागिन स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर से होगी। यह जानकारी वाहिनी के वाराणसी मंडल के प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला ने दी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा मैदागिन से प्रारम्भ होकर मालवीय मार्केट, बुलानाला, चौक, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध चितरंजन पार्क पहुंच कर समाप्त होगी। भोला ने शोभायात्रा में सनातन प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए अपील की। शोभायात्रा में विभिन्न मठों से महंत, डमरुदल, व्यापारी, नारी शक्ति भी शामिल होंगी। शोभायात्रा में झांकियां भी निकलेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी