जालौन में गुरुवार से दिखेगी बुंदेलखंड महोत्सव की झलक
जालौन, 31 जनवरी (हि.स.)। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव 01 व 02 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज उरई में होगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय इंटर कॉलेज उरई पहुंच कर बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। गुरुवार को हॉट एयर बैलून सुबह 6:30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किया जाएगा, योग सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक इंदिरा स्टेडियम में किया जाएगा, हेरिटेज वॉक सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक कालपी में किया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से 8:30 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किया जाएगा, टेथर्ड फ्लाइट्स शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किया जाएगा।
2 फरवरी को फायरक्रैकर शो शाम 8:30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज में किया जाएगा। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में प्रत्येक कार्यक्रम में आमजनों की सहभागिता अनिवार्य है, समस्त जनपद वासी प्रतिभाग कर लुफ्त उठाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर पहुंच मार्गों पर साफ-सफाई, पार्किंग, अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था कराई जाए ताकि प्रतिभागियों को कोई समस्या न हो। आयोजन स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन की तैयारी में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जिस अधिकारी को जो दायित्व दिए गए हैं, उसका निर्वहन करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम