ज्वैलर्स की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग

 


लखनऊ, 05 मार्च (हि.स.)। महानगर के निशातगंज क्षेत्र में मंगलवार को महताब चंद ज्वैलर्स की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ज्वैलर्स शोरूम के बेसमेंट में आग लगने की सूचना फैलते ही वहां भीड़ एकत्रित हो गई। 20 मिनट बाद फायर सर्विस स्टेशन से आग बुझाने के लिए दो वाहन सहित फायर कर्मी पहुंचें।

मौके पर पहुंचें फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बेसमेंट में लगे बिजली बोर्ड के शार्ट सर्किट से लगी आग से नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। ज्वैलर्स शोरूम के मालिक एम. अग्रवाल के अनुसार आभूषण वगैरह बचाए गए हैं, फिर भी थोड़ा नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/मोहित