पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, चार घायल
May 12, 2024, 16:01 IST
जालौन, 12 मई (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र में दोहर मंदिर के पास रविवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट और खूनी संघर्ष में दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि एक महीने पहले मामूली कहा सुनी को लेकर विवाद शुरू हुआ था और इसी रंजिश को लेकर आज यह घटना सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम