प्राथमिक विद्यालय की रसोई में रखे सिलेंडर में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बुझाई
जालौन, 10 जुलाई (हि.स.)। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकौती में बने प्राथमिक विद्यालय में रसोई में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां हड़कम मच वहां से गुजर रही डॉयल 112 के पुलिस कर्मियों ने अपनी सूझ बूझ से आग बुझाई।
पूरा मामला प्राथमिक विद्यालय हरकौती का है। यहां बुधवार को सुबह के वक्त स्कूल की रसोई में मिड डे मील तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन बनाने के लिए रखे सिलेंडर में आग लग गई। गैस की पाइप लाइन लीकेज होने से सिलेंडर में आग लगी। आग लगने से टीचरों और बच्चों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। तभी वहां से डॉयल 112 की गाड़ी गुजर रही पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मी इसकी जानकारी पर स्कूल पहुंचे और जलते सिलेंडर की आग बुझाई। सिलेंडर में लगी आग बुझने पर शिक्षकों और बच्चों ने राहत की सांस ली।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / मोहित वर्मा