तालाब में दिखा मगरमच्छ

 


बांदा, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा की अतर्रा तहसील के ओरन कस्बे के तालाब में दिखे मगरमच्छ काे रेस्क्यू करने के लिए मंगलवार को वन विभाग की टीम पहुंची। हालांकि मगरमच्छ दोबारा दिखाई नहीं पड़ा। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और नियमित निगरानी की मांग की है। साेमवार काे तालाब में मगरमच्छ नजर आते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और ओरन चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह