वाराणसी कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर गैरजनपद में दर्ज हुआ मुकदमा, फर्जी मुकदमा बता कांग्रेस पदाधिकारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग
वाराणासी। पंचक्रोशी मार्ग स्थित पौराणिक महत्व के धार्मिक तालाब को भूमाफ़ियाओं के चुंगल से बचाने के लिए विगत् 22 बर्षों से संघर्षरत पूर्व पार्षद डा० जितेन्द्र सेठ को हतोत्साहित एवं उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए वाराणसी से सैकड़ो किलोमीटर दूर ग़ैर जनपद हरदोई के संडीला थाने में मुकदमा दर्ज़ कराने के खिलाफ मंगलवार को वाराणसी जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने ज़िला मुख्यालय पर पुलिस आयुक्त अनुपस्थिति में उनकें प्रतिनिधि एसीपी वरूणा जोन से मिल कर हरदोई के संडीला थाने में दर्ज़ मुकदमे एवं आरोपों से युक्त प्राथमिकी को निरस्त कराते हुए सम्बन्धित लोगो के विरुद्ध कार्यवाहीं करने की सामूहिक़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उन्हें सौपा।
कांग्रेस पदाधिकारियों को एसीपी ने सार्वजनिक तालाब पर हुए क़ब्ज़े और दर्ज मुकदमे से प्रताड़ित करने की बातों को ध्यान से सुना और उस पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि 1 मई 2023 सायकाल को रंगदारी दिये जाने संबंधित F.I.R. का उल्लेख़ करते हुए कहा कि उस समय पूर्व पार्षद जितेंद्र सेठ की उपस्थिति काशी विश्वनाथ मंदिर में हैं। CCTV फ़ुटेज एवं उनके दोनों मोबाइल नंबर की C.D.R. से पता लगाया जा सकता हैं ।ऐसे में मनगढ़ंत ,तथ्यहीन आरोप लगाकर बिना आधार एवं बग़ैर जाँच के कैसें संडिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया यह गंभीर मामला जाँच का विषय हैं ।