ईश्वर शरण महाविद्यालय में ‘‘कैम्पस टू कॉर्पारेट’’ कार्यशाला का आयोजन
प्रयागराज, 4 नवंबर (हि.स.)। छात्रों को प्रोफाइल निर्माण पर मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के मंगलवार काे ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से ‘‘कैम्पस टू कॉर्पारेट’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिससे वे अपने भविष्य निर्माण के लिए सजग हों।
कार्यशाला में आई.एम.एस. के सिटी हेड और चीफ मेंटर मनवीर सिंह ने बतौर वक्ता के रूप में प्रोफाइल निर्माण पर मूल्यवान जानकारी और विशेषज्ञता साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि छात्र इंटर्नशिप के माध्यम से कैसे अपनी योग्यता में परिवर्तन ला सकते हैं और कारपोरेट जगत से जुड़ने के लिए लिंक्ड इन पर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। जिससे छात्रों को उनके पेशेवर प्रोफाइल को बेहतर बनाने में मदद मिले।
ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल की संयोजक प्रो. रचना सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा और उद्योग के बीच की रिक्ति को कम करने के लिए आयोजित किया गया था, ताकि छात्रों को उनके भविष्य के कैरियर के लिए आवश्यक कौशल से युक्त किया जा सके।
इसके पूर्व डॉ. उदय सिंह ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। इस कार्यशाला से 130 छात्र लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में कादम्बरी शर्मा उपस्थित रहीं। सेल के सदस्य डॉ. मनोज दुबे, डॉ. रश्मि जैन, डॉ. विवेक राय, डॉ. शाइस्ता इरशाद, डॉ. अविनाश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र