त्रयोदशाह में जा रहे बाइक सवार की ट्रक से कुचल कर मौत

 


जालौन, 28 जून (हि.स.)। जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास एक व्यक्ति त्रयोदशाह में शामिल होने के लिए चौक जा रहा था। इस दौरान ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।

बता दें कि पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का है। शुक्रवार की दोपहर अशोक कुमार अपने नाती के साथ बाइक से कोंच के छोंक ससुराल जा रहे थे। इस दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में वह है बुरी तरह से जख्मी हो गया। हाईवे प्रशासन ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम