जंगल से आया भालू मस्जिद में घुसा , वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा
ललितपुर, 03 जून (हि.स.)। जनपद की तालबेहट कोतवाली अंतर्गत बनी एक मस्जिद में जंगली भालू के घुसने से हड़कम्प मच गया। इस सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद भालू को रेस्क्यू किया।
तालबेहट कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना के सामने बनी एक मस्जिद में जंगल क्षेत्र से भटक कर भालू घुस गया। जंगली भालू के आबादी क्षेत्र में आने की जानकारी पर लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। वन्य कर्मियों ने भालू को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया। कड़ी मशक्कत के बाद भालू को रेस्क्यू कर पकड़ा जा सका। भालू के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के कर्मियों ने पकड़े गये भालू को जंगल में जाकर छोड़ दिया गया। वन रेंजर ने बताया कि जनपद से सटे घना जंगल है। जंगल से भटक कर एक भालू तालबेहट इलाके में आ गया था जिसे पकड़ कर वापस जंगल में लेकर छोड़ दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन