कन्नौज: जिले की तेरह में से आठ सीएचसी पर डेंटल केयर यंत्र खराब, डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई
सीएमओ से बोले, तुरंत ठीक कराइये वरना होगी कड़ी कार्रवाई
कन्नौज,13 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सचालित डेंटल केयर में कार्यरत डेंटल सर्जनों की बैठक की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद में 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंटल केयर संचालित है जिसमे कन्नौज, गुगरापुर, जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेंटल यन्त्र उपलब्ध है, जो कार्य नहीं कर रहे। बताया गया कि छिबरामऊ, विशुनगढ़ में डेंटल यंत्र क्रियाशील है। शेष 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंटल यंत्र उपलब्ध नही है। जहां डेंटल यंत्र उपलब्ध है वहा पर खराब अवस्था में है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि जहां डेंटल यंत्र उपलब्ध नहीं है वहां के लिए शासन से मांग कर ली जाए। जहां पर डेंटल यंत्र क्रियाशील नहीं वह क्रियाशील होने चाहिए अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
श्री शुक्ल ने कहा कि दांतो की समस्या से जुड़े मरीज बड़ी संख्या में आते है। हमारा कर्तव्य है कि हम मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। किसी भी मरीज को चिकित्सा से संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग अपने कार्य आचरण में सुधार लाए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। कहा है कि चिकत्सक सेवा भाव से कार्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव