अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई
वाराणसी,10 दिसम्बर (हि.स.)। बॉलीवुड के अपने जमाने के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को वाराणसी पहुंचे। शहर में आने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। माना जा रहा है कि मिथुन दा यहां किसी फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने आये है।
इन दिनों अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म भोला की शूटिंग काशी में ही कर रहे है। फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन भी वापस मुम्बई लौट गये है। शहर में चल रहे काशी तमिल संगमम के चलते यहां विशिष्ट और अति विशिष्ट मेहमानों के आने और जाने का क्रम बना हुआ है। बताते चले मिथुन चक्रवर्ती एक फिल्म में ‘गन मास्टर जी9’ वाले अवतार में नजर आने वाले हैं। सनी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा संजय दत्त भी इस फिल्म में दिखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर