आईआईटी कानपुर के पहले चरण के अंत में कुल 913 छात्रों को मिली नौकरी

 




कानपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में वर्ष 2023-24 के प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण में 22 अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों सहित कुल 989 प्रस्तावों के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कुल 913 छात्रों को नौकरी मिली है। यह जानकारी शुक्रवार को आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. एस. गणेश ने दी।

उन्होंने छात्रों को बधाई देते कहा कि “हम इस वर्ष के प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण का समापन कर रहे हैं, जिसके लिए छात्र प्लेसमेंट कार्यालय के अथक प्रयास सराहना के पात्र हैं । हम उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे छात्रों और संस्थान पर भरोसा किया है और अपने संगठनों के भीतर मूल्यवान अवसर प्रदान किए हैं। यह विश्वास और सहयोग छात्रों की पेशेवर यात्राओं को काफी बढ़ाता है।''

उन्होंने आगे बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में 2023-24 के प्लेसमेंट सीज़न का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। जिसमें 22 अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों सहित कुल 989 प्रस्तावों के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इनमें से प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) वाले छात्रों सहित 913 छात्रों ने प्लेसमेंट हासिल किया है, जो गतिशील बाजार स्थितियों के बावजूद असाधारण कैरियर के अवसर प्रदान करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वर्तमान औसत वेतन प्रभावशाली ढंग से 26.27 एलपीए (लाख प्रति वर्ष) रुपये है जो आईआईटी कानपुर की स्नातक प्रतिभा की उच्च क्षमता को रेखांकित करता है।

प्लेसमेंट के पहले चरण के दौरान आईआईटी कानपुर में माइक्रोसॉफ्ट, फुजित्सु, सैमसंग, रिलायंस, गोल्डमैन सैक्स, मैकिन्से, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, क्वालकॉम, ड्यूश बैंक, टाटा प्रोजेक्ट्स, नवी, यूनीऑर्बिट, आईसीआईसीआई बैंक, ईएक्सएल, एनपीसीआई, इंटेल, टीएसएमसी, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, एचपीसीएल, एसईसीआई, सी-डॉट, एनवीडिया जैसे उद्योग के दिग्गजों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। भर्ती कर्ताओं की यह विविध और प्रतिष्ठित सूची पेशेवर परिदृश्य में संस्थान की मजबूत स्थिति और इसके छात्रों के लिए उपलब्ध असंख्य अवसरों को दर्शाती है।

आईआईटी कानपुर में छात्र प्लेसमेंट कार्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर राजू कुमार गुप्ता ने जनवरी 2024 के मध्य में शुरू होने वाले प्लेसमेंट के आगामी दूसरे चरण के लिए प्रतिष्ठित उद्योगों और स्टार्टअप्स को हार्दिक निमंत्रण दिया है ।

उन्होंने संस्थान की सफलता की यात्रा में उनके निरंतर योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए, आईआईटी कानपुर के छात्रों के भविष्य के करियर को आकार देने में उनकी भागीदारी की संस्थान की प्रत्याशा पर प्रकाश डाला।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/मोहित