कानपुर में 90 फीसदी मॉडल शॉप का निमार्ण कार्य पूरा
कानपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे 75 मॉडल शॉप के निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। कानपुर में लगभग 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष बचे हुए कार्य को अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को मनरेगा उपयुक्त श्रम रोजगार डीसी रमेश चन्द्र ने दी।
रमेश चन्द्र ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से सबसे महत्वपूर्ण योजना गरीब परिवारों को एक ही छत के नीचे सस्ते घरों में सामान उपलब्ध कराने की योजना को धरातल पर पहुंचा दिया गया है। कानपुर जनपद में तैयार हो रहे 75 मॉडल शॉप के निर्माण कार्यों की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है। अब तक लगभग 90 फीसदी सरकारी दुकानों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष बचे हुए कार्य को अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी ब्लाकों में निर्माण कार्य जारी है। 67 मॉडल शॉप का कार्य अति शीघ्र पूरा हो जाएगा। लेकिन 7 मॉडल शॉपों का निर्माण का कार्य जमीन उपलब्ध न हो पाने की वजह से शुरू नहीं हो सका।
जिन दुकानों का कार्य शुरू नहीं हो पाया है, वहां के जिम्मेदार अधिकारी एवं लेखपालों ने अभी तक उपयुक्त जमीन ही नहीं उलब्ध करा पा रहें है। जबकि सभी उपजिलाधिकारियों को इस संबंध में कड़ा निर्देश जारी किया है। कुछ स्थानों लेखपाल जानबूझ कर इस कार्य को नहीं करना चाह रहें है। इतना ही नहीं उस क्षेत्र के विकास खण्ड अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर//बृजनंदन