9 दिसंबर को लगेगी इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत
Nov 3, 2023, 17:40 IST
- अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव माधवी सिंह ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 3 नवम्बर (हि.स.)। 9 दिसंबर को इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन किया जाएगा। जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर विवादों का निस्तारण किया जाएगा।
अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरादाबाद की सचिव माधवी सिंह ने कहा कि त्वरित सस्ता, सुलभ न्याय प्रत्येक नागरिक का नैतिक अधिकार है। 9 दिसंबर को इस वर्ष की अंतिम लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर मुकदमे निस्तारित करने के लिए आवेदन पत्र देकर वादकारी अंतिम आदेश और निर्णय प्राप्त कर हमेशा के लिए लंबित मामलों से छुटकारा पा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
/सियाराम