फिरोजाबाद: नौ उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र, सपा सहित दो ने पर्चे दाखिल किए
फिरोजाबाद, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) सहित दो उम्मीदवारों ने नामांकन किए। जबकि नौ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। जिसको लेकर 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन के पहले दिन 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। सोमवार को जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अक्षय यादव एवं भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार उपेन्द्र सिंह ने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया। इसके साथ ही नौ नामांकन पत्र बिक्री हुए। जिनमें विजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय समानता पार्टी, अनिल कुमार निर्दलीय, अलीम निर्दलीय, महेन्द्र सिंह राष्ट्रीय समानता दल, मोहम्मद अहमद निर्दलीय, पायल राठौर निर्दलीय, दीपक लोधी निर्दलीय, मोहम्मद नूर आतिफ राष्ट्रीय उलैमा काउन्सिल व चौधरी बशीर निर्दलीय रहे।
नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। प्रशासनिक अधिकारी भी नामांकन स्थल पर नजर बनाए रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित