9वीं वाहिनी पीएसी परिसर में स्विमिंग पूल का शुभारंभ

 
9वीं वाहिनी पीएसी परिसर में स्विमिंग पूल का शुभारंभ


9वीं वाहिनी पीएसी परिसर में स्विमिंग पूल का शुभारंभ


मुरादाबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिले में 9वीं वाहिनी पीएसी के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन ऋतु में स्विमिंग पूल का शुभारंभ रविवार को किया गया। सेनानायक डॉ ख्याति गर्ग ने फीता काटकर व गुब्बारे उड़ाकर तरणताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्विमिंग पूल पर पूजा अर्चना कर नारियल भी फोड़ा।

कमांडेंट डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि स्विमिंग पूल का आज पुलिस उपमहानिरीक्षक शालिनी को करना था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ पाई इसीलिए उन्होंने तरणताल का विधिवत शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन समय में आम लोग इसमें स्विमिंग सीखते हैं व अभ्यास भी करते हैं। इसके अलावा पीएसी के अधिकारी, कर्मचारी और पीएसी की टीम तरणताल में अभ्यास करती है और प्रत्येक वर्ष होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती है।

तरणताल के शुभारंभ के मौके पर कुशल प्रशिक्षकों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पीएसी वाहिनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल