सहारनपुर में आवारा कुत्तों के हमले में 83 भेड़ों की मौत
सहारनपुर,11 मार्च (हि.स.)। जनपद के रामपुर मनिहारान कस्बा में रविवार की देर रात भेड़ों की बाड़े में आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसमें 83 भेड़ों की मौत हो गई।
उक्त कस्बा में राजेन्द्र पाल भेड़ पालन का कार्य करते हैं, उसी की कमाई से उनका घर चलता है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात भेड़ों के बाड़े में आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिसमें 83 भेड़ों की मौत हो गई और 15 भेड़ बुरी तरह जख्मी हो गई। घायल भेड़ों का पशु चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में आवारा कुत्तों को लेकर दहशत का माहौल है, लोग गली मोहल्ले मे घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं।
पीड़ित भेड़ पालक राजेन्द्र पाल ने बताया कि का करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़िता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहन त्यागी
/राजेश