प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान में 828 यात्री पकड़े गए

 


प्रयागराज, 02 मई (हि.स.)। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह से रात्रि तक चलाये गए चेकिंग अभियान में कुल 22 गाड़ियों की चेकिंग की गई। जिसमें कुल 828 यात्रियों से 5,75,140 रुपये वसूल किए गए।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक हिमांशु शुक्ला के निर्देशानुसार सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन पर चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक रेड दिवाकर शुक्ला ने वाणिज्य टीम, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के साथ अभियान चलाया गया।

पीआरओ ने बताया कि पकड़े गये यात्रियों में 332 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ कर 3,17,560 रुपये, 495 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़ कर 2,55,530 रुपये तथा बिना बुक किए गए सामान वाले एक यात्री को पकड़ कर 2050 रुपये वसूल किए गए। उन्होंने बताया कि प्रयागराज मंडल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश