765 केवीए पोल पर फंसा लंगूर, वन विभाग व एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित उतारा
औरैया, 09 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूँद थाना क्षेत्र के भौंनकपुर बम्बा के पास मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने 765 केवीए क्षमता वाले ऊँचे विद्युत पोल पर एक लंगूर को फंसा हुआ देखा। करीब 70–80 फीट ऊँचाई पर बैठे लंगूर की स्थिति देखकर लोग चिंतित हो उठे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मामला उच्च क्षमता के पावर लाइन से जुड़ा होने के कारण खतरा अत्यधिक था, इसलिए वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। वहीं पावर ग्रिड निगम की टीम भी सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए तेजी से घटनास्थल पहुंच गई।
इसके बाद तीनों विभागों वन विभाग, एनडीआरएफ और पावर ग्रिड की संयुक्त टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की। पावर सप्लाई को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कराया गया और पोल के आसपास के पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। एनडीआरएफ के कर्मियों ने विशेष उपकरणों की मदद से पोल पर चढ़ाई की और करीब एक घंटे की कोशिश के बाद लंगूर को सुरक्षित नीचे उतार लिया। जैसे ही लंगूर को बचाया गया, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू टीम की प्रशंसा की। टीम द्वारा लंगूर के व्यवहार और संभावित चोटों की जांच की गई, जिसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
रेस्क्यू अभियान के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. चंद्र प्रताप सिंह, उप संभागीय वनाधिकारी मुहम्मद साकिब खान तथा क्षेत्रीय वनाधिकारी अजीतमल आर.के. राठौर स्वयं स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि ऊँचे विद्युत पोल पर लंगूर के चढ़ने की सूचना कम मिलती है, ऐसे मामलों में अत्यधिक सावधानी बरतनी आवश्यक होती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार