दक्षिणी विधानसभा में 75 दिवसीय वार्ड प्रवास, बिंदु माधव वार्ड में स्वच्छता अभियान
-कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने लगाया चौपाल, पौधरोपण
वाराणसी, 07 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी शहर दक्षिणी में 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम में रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिंदु माधव वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में शामिल विधायक ने श्रमदान के बाद पौधरोपण किया। इसके बाद आयोजित चौपाल में उन्होंने आम जन की समस्याओं को सुना और इसके समाधान के लिए सब्ंधित अफसरों को निर्देशित किया। क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर सुझाव भी लिया।
इस दौरान विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. तिवारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में चार से पांच बार इस कार्यक्रम के तहत समस्याओं को सुनेंगे और इसका समाधान करेंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को पूर्ण होगा। इसके पूर्व सभी वार्डों की जो भी समस्याएं दृष्टिगत होंगी, उसका निराकरण करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, कनकलता मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप