रविवार को 7 परीक्षा केंद्रों पर 4080 परीक्षार्थी देंगे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

 
















-जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद डॉ अरुण कुमार दुबे ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 08 जून (हि.स.)। जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद डॉ अरुण कुमार दुबे ने शनिवार शाम को बताया कि 09 जून को उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024-25 (दो वर्षीय) मुरादाबाद जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होगी, जिसमें 4080 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

डीआईओएस ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 09 जून को मुरादाबाद जनपद में हिंदू कॉलेज, पार्कर इंटर कॉलेज, केजीके पीजी कॉलेज, दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज और जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में संपन्न होगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02 बजे से 05 तक सम्पन्न होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश