एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 7.9 लाख की लूट, साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित को दी राहत
लखनऊ, 18 दिसम्बर(हि.स.)। लखनऊ कमिश्नरेट में साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सतीश चन्द्र साहू और उनकी टीम ने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 7 लाख 90 हजार की लूट की घटना के 10 दिनों के बाद पीड़ित विमल कुमार दुबे को राहत प्रदान की। बीते 07 दिसम्बर की शाम को पीड़ित विमल कुमार दुबे से कुछ लोगों ने होटल बुकिंग के नाम पर क्रेडिट कार्ड की डिटेल ली। इसके बाद 7,90,308 रुपये बैंक एकाउंट से उड़ा दिये।
पीड़ित ने अपनी शिकायत साइबर क्राइम सेल से की और प्रभारी निरीक्षक ने जांच शुरु की। इस दौरान साइबर क्राइम सेल ने पहले तो खाते को फ्रीज कराया और जिस खाते में लूटी गयी रकम गयी, उसकी जानकारी निकाली।
10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद साइबर क्राइम सेल ने लूटी गयी रकम में से 6 लाख 50 हजार रुपये खाते में रिकवर कराये। वहीं लूट की घटना को अंजाम देने वाले फ्राड मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक रुप से अपने जानने वाले परिचितों को भी बैंक की डिटेल देने से बचे। अन्यथा, बैंक डिटेल पाने वाले लोग बड़ी लूट की घटना करते हैं। उसमें अपरिचित भी होते है और कई बार पीड़ित के परिचित भी निकल जाते है। क्रेडिट कार्ड की डिटेल, सीवीवी, ओटीपी मांगने वाले की पूरी डिटेल मांगें, जो थोड़ा भी शंका हो तो अपने बैंक मैनेजर से सम्पर्क कर ही कोई डिटेल साझा करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/बृजनंदन