चन्द्रपुर बिचपुरी में 65 बीघा पर गरजा बीडीए का बुलडोजर
बरेली, 18 दिसम्बर(हि.स.) । बरेली विकास प्राधिकरण ने चन्द्रपुर बिचपुरी 65 बीघा क्षेत्रफल में बन रही अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बीडीए की टीम ने सोमवार को चन्द्रपुर बिचुपरी रोड पर 65 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी कों ध्वस्त किया। बिना मानचित्र पास कराए ही कॉलॉनी का निर्माण किया जा रहा था। बीडीए की टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।
बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि टीम जब मौके पर पहुंची तो सीसी रोड, पक्की नाली, बिजली पोल, भूखंड की बाउंड्री जैसे काम चल रहे थे। कॉलोनाइजर ,गौरव कुमार अरमान पुत्र लखपत सिंह 40 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे।
वहीं इसी क्षेत्र के श्रृवण कुमार एवं सौरभ कुमार भी 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। इसी क्षेत्र के बब्बू एवं छब्बू द्वारा 5 बीघा क्षेत्रफल में कॉलोनी बसाई जा रही थी। बीडीए द्वारा इन लोगों को नोटिस जारी कर मानचित्र मांगा गया था, जिसे वह नहीं दिखा सके। ऐसे में अवैध कॉलोनी के खिलाफ उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार /देश दीपक गंगवार/बृजनंदन